स्कार्पियों की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थाने पर सात घंटे तक चला हाई प्रोफाइल ड्रामा
थानागद्दी,जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार में गुरु वार को सुबह दुकान पर झाड़ू लगा रही एक वृद्धा की स्कार्पियो की चपेट में आने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। थाने पर शव पहुँचते ही सुलह समझौते का ड्रामा शुरू हो गया। अन्तत: पुलिस ने पीडि़त परिवार पर दबाव बनाकर शाम तक सुलह कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादें कि राजदेई (60) पति स्व राजदेव यादव ग्राम महुली की दुकान रतनूपुर बाजार में है। नित्य की भांति वह दुकान के सामने झाड़ू लगा रही थी। कुछ दूरी पर स्कार्पियो खड़ी कर तेजप्रताप सिंह उर्फ रिशू निवासी ग्राम उमरवार भदवार फोटो कॉपी करा कर आए और मोबाइल से बात करते हुए ध्यान नहीं दिए गाड़ी स्टार्ट कर चल दिए। सामने झाड़ू लगा रही वृद्धा बुरी तरह कुचल गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्कार्पियो समेत चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर थाने आ गयी। कुछ देर बाद मृतका के परिजन एंव आरोपी के कई दर्जन साथी व परिजन पहुंच गये। तब शुरू हुआ सुलह समझौते का हाई प्रोफाइल ड्रामा। एक तरफ मृतका के परिजन रोते बिलखते रहे तो दूसरी तरफ पुलिस एंव आरोपी के सहयोगी सुलह के लिए दबाव बनाने लगे। अंतत: पुलिस शाम तक सुलह कराने में सफल हो गयी। सुबह से थाने पर रखे शव को 7 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments