पुराना किला नई दिल्ली में जौनपुर के लाल की कलाकृति प्रर्दशित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
देश के सर्वश्रेष्ठ कला संस्थान राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा पुराना किला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कला कैंप में कुल १३ कलाकारों ने प्रतिभाग किया जिसमें जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर निवासी युवा कलाकार, कवि एवं कला समीक्षक पंकज तिवारी की कलाकृति भी शामिल रही। योग यंत्र, तंत्र एवं मंत्र शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पुराना किला में अकादमी के सचिव रामकृष्ण बेदला के संबोधन से हुआ तत्पश्चात कलाकारों का परिचय सत्र आयोजित हुआ।
उसके बाद कलाकार संबंधित विषय को ध्यान में रखते हुए सृजनशीलता में मगन हो गए जहां एक से बढ़कर एक कलाकृतियां सृजित हुईं। अगले दिन २१ जून को काफी संख्या में लोगों ने योग किया। शाम ४ बजे प्रर्दशनी का शुभारंभ किया गया जिसे २७ जून तक पुराना किला में देखा जा सकता है। प्रर्दशनी में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। जौनपुर निवासी पंकज तिवारी ने अपने कलाकृति को अपने शैली में ही निर्मित किया है उनकी शैली ही उनकी पहचान है। पंकज तिवारी का कहना है कि कलाकृतियां समाज को जगाने का काम करती हैं। कलाकृतियां भाषा के सीमा से परे की बात करती हैं। किसी भी भाषा के लोग किसी भी देश की कलाकृति तक आसानी से पहुंच सकते हैैं। पंकज तिवारी ने अपने कृति में कैनवास के सफेद सर्फेस का भी अच्छा उपयोग किया है।
No comments