भारतीय दल पहली बार पहुंचे अफगानिस्तान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। अफगानिस्तान की यात्रा पर गए एक भारतीय दल में महिला राजनयिक भी शामिल हैं। ये दल अफगानिस्तान के लिए मुहैया करायी गई मानवीय सहायता के वितरण की देखरेख के लिए काबुल पहुंचा है। भारतीय दल ने तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भी मुलाकात की। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दीप्ति झारवाल विदेश मंत्रालय की पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान इकाई का हिस्सा हैं।
भारतीय दल में महिला राजनयिक को शामिल किए जाने का मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान सरकार पर अफगानिस्तान में महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं करने का दबाव बना रहा है। सूत्रों ने बताया कि काबुल में भारतीय दल ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ बैठक की और इस दौरान झारवाल भी मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें महिला राजनयिक को काबुल में भारतीय दल के साथ देखा जा सकता है।
No comments