जल जीवन मिशन की हुई समीक्षा बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वीकृत योजनाओं के सापेक्ष शत-प्रतिशत योजनाओं पर कार्य का प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। एफ.टी.के से जल गुणवत्ता सम्बन्धित प्रशिक्षण ससमय पूर्ण करने हेतु उद्यमिता विकास संस्थान को निर्देशित किया गया। उन्होने जल जीवन मिशन के अंतर्गत के विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक गांव में पानी की गुणवत्ता के जांच के किट गांव में वितरित करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सचिव अपने-अपने गांव में प्रतिदिन बैठे और खंड विकास अधिकारियों को प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर विकास कार्यों एव सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
No comments