वित्तीय अनियमिता के आरोप में दो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मामले में डीएम ने की कार्रवाई
जौनपुर। परियोजना अधिकारी, डूडा, अनिल कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आपराधिक षड्यंत्र करके वित्तीय अनियमिता करने वाले डूडा के दो कर्मचारियों यथा सीएलटीसी यशवीर सिंह एवं कन्सलटेन्ट एमआईएस आमिर खान के विरूद्ध जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर अनिल कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा ने लाइन बाजार थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है। उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होने की खबर से डूडा के अन्य कर्मचारियों एवं जेई, सर्वेयरों में हड़कम्प मचा हुआ है। डूडा के चेयरमैन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) लखनऊ द्वारा सन 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के क्रियान्वयन के लिए डूडा में सीएलटीसी के पद पर नियुक्त किये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी यशवीर सिंह तथा उक्त आवासीय योजना की क्रियान्वयन हेतु नामित कन्सलटेन्ट एजेन्सी मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रालि सूडा भवन लखनऊ द्वारा नियुक्त किये गये एमआईएस आमिर खान के द्वारा आपराधिक षडयंत्र करके प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 7 लाभार्थियों को दुबारा प्रथम किस्त की धनराशि पचास-पचास हजार तथा 5 लाभार्थियों को दुबारा द्वितीय किस्त की धनराशि डेढ़-डेढ़ लाख एवं 12 ऐसे व्यक्ति जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के डीपीआर में शामिल ही नही है (आउट आफ डीपीआर) को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि तथा 3 लाभार्थियों के प्रथम किस्त की धनराशि दूसरे व्यक्ति के खाते में अवमुक्त कर वित्तीय अनियमिता की गई है। उक्त मामले की जानकारी परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा तथा मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय द्वारा संज्ञान में लाने पर सीएलटीसी यशवीर सिंह, को नोटिस दिलवाई गई है, किन्तु श्री सिंह वसूली कार्य के प्रति उदासीन रहे। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि यशवीर सिंह स्थानीय होने के कारण जब मन करता है, ये आफिस चले आते हैं और जब मन करता है बिना बताये आवास पर चले जाते हैं, और जब जी करता है, बिना बताये फील्ड में चले जाते हैं। श्री सिंह अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह, मनमाना कार्यशैली के आदी हो चुके हैं। इन्हें बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद इनके द्वारा विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों एवं जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले पत्रों का निस्तारण कार्य लंबित रखते है तथा इनके द्वारा आवास के लाभार्थियों से प्राप्त होने वाली पत्रावलियों के पूर्णता का परीक्षण एवं उनका रख-रखाव सही ढंग से नही किया जा रहा है। श्री सिंह कन्सलटेन्ट एजेन्सी के जेई एवं सर्वेयरों के ऊपर दबाव बनाकर उनसे पैसे वसूल करते हैं और जो जेई, सर्वेयर पैसे देने में आनाकानी करता है, उसका जियोटैग येन केन प्रकारेण रिजेक्ट कर दिया जाता है। अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर डूडा के सीएलटीसी यशवीर सिंह एवं तत्कालीन एमआईएस आमिर खान के विरूद्ध थान लाइन बाजार में आपराधिक षड्यंत्र एवं वित्तीय अनियमिता के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
No comments