ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, दो घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। धमउर गाँव के कलापुर मोड़ पर रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर बैठी उसकी माता और पत्नी को हल्की चोटे आयीं। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को सीएचसी ले आई। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। थाने पर पहुँचें मृतक के स्वजनो के करु ण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरयीपुर गाँव निवासी 37 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठूलाल रविवार को बाइक पर अपनी माता अमृता देवी और पत्नी उषा देवी को बिठाकर स्थानीय थाना क्षेत्र के दिदखोरा गाँव में अपनी बहन के घर तिलक समारोह में ्रशामिल होने आ रहे थे। उक्त मोड़ पर नदौली की तरफ से बालू लादकर आ रहा ट्रैक्टर अचानक खुटहन की तरफ मुड़ गया। पीछे से आ रहा बाइक सवार ट्रैक्टर से भिड़ गया। दोनों महिलाएं तो दूसरी तरफ गिर गई वहीं बाइक चालक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्वजन थाने पहुंच रोने बिलखने लगे। राजेंद्र की मौत से जहाँ मां बाप के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। वहीं पत्नी ऊषा विधवा हो गई। थाने पर पहुँची मृतक की 18 वर्षीय पुत्री सीमा, 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक, 12 वर्षीय विवेक व 10 वर्षीय विशाल के रोने पीटने से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
No comments