समाजवादी छात्रसभा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जुलूस निकालकर अग्निपथ योजना का किया विरोध
जौनपुर। सेना में बहाली के लिए अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन करते हुए समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ शहर के जगदीशपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया और जुलूस निकालकर सरकार विरोधी और अग्निपथ योजना वापिस लो के नारे लगाए। हस्ताक्षर अभियान के दौरान सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए लड़के चार साल से ज्यादा तो मेहनत करते हैं फिर भर्ती होने के बाद नौकरी चाल साल के लिए ही क्यों अग्निपथ योजना लागू करके सरकार लड़कों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सेना में भर्ती के लिए सरकार ठीके का काम बन्द करें। सरकार नहीं चाहती की ग़रीब बच्चे देश की सेवा करें यह सरकार पूंजिपतियो की सरकार है। वहीं तिलकधारी महाविद्यालय समाजवादी छात्र सभा इकाई के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की अग्नि परीक्षा न ले सेना में भर्ती होने के बाद रिटायरमेंट के 4 साल बाद लड़के क्या करेंगे सरकार इसका जवाब दे। अग्निपथ योजना बंद नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए जिला सचिव अवनिश यादव ने कहा कि जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को बंद नहीं किया गया तो हमलोग आमरण अनशन पर बैठेंगे। वहीं जिला उपाध्यक्ष शिवम यादव ने कहा कि अग्निपथ को बन्द करने के लिए विरोध करने के दौरान जो लड़कों की मौतें हुर्इं हैं उसका जिम्मेदार सरकार है और मृत परिवार को सरकार एक करोड़ का मुआवजा व घर में एक सदस्य को नौकरी दे। जिला उपाध्यक्ष शिवा यादव ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार अग्निपथ योजना वापिस ले नहीं तो हम समाजवादी लोग बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। हस्ताक्षर अभियान में रवि शंकर यादव, सुरज यादव, शिवम, आकाश यादव, अमित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments