बिहार विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने दो उम्मीदवारों की घोषणा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पटना। भाजपा ने बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा की। बिहार प्रदेश भाजपा मुख्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने हरि सहनी जी एवं अनिल शर्मा जी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बिहार में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने इस चुनाव के लिए मंगलवार को अफाक अहमद और रवींद्र कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी।
पहले कहा जा रहा था कि भाजपा बिहार विधानसभा में जदयू के मुकाबले अधिक सीटें होने के मद्देनजर तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, जदयू द्वारा दो उम्मीदवारों की घोषणा से संकेत मिलता है कि भाजपा अंततः अपनी सहयोगी पार्टी (जदयू) की ओर से आए ‘50-50 फॉर्मूले’ पर सहमत हो गई है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने अपने तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है जिनमें से सभी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। गौरतलब है कि नौ जून को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।
No comments