सभी अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने का काम करें अध्यापक: उदयभान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डीबीटी के अंतर्गत आधार सत्यापन कार्य में लाएं तेजी
प्रत्येक पखवारे में बच्चों को याद करायें स्पेलिंग के साथ 25 शब्द
प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में समीक्षा के साथ बीईओ ने दिये निर्देश
जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बक्शा उदयभान कुश्वाहा ने कहा कि अध्यापक शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाएं और पूरी जिम्मेदारी के साथ न सिर्फ बच्चों को शिक्षा देने का काम करें बल्कि अभिभावकों को भी अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय से जोड़ने का काम करें ताकि उन्हें इस बात की जानकारी हो सके कि उनका बच्चा जिस विद्यालय में पढ़ रहा है उसमें कैसी शिक्षा दीक्षा दी जा रही है साथ ही बच्चों को एक पखवारे में कम से कम 25 शब्दों को स्पेलिंग सहित याद करायें ताकि उनके पास शब्दकोष का भंडारण हो सके। वे बुधवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में समीक्षा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय आने वाले प्रत्येक बच्चे के पास पहले से ही कुछ शब्दांे का शब्दकोष रहता है। अध्यापक की जिम्मेदारी है कि उसे आगे का रास्ता दिखाते हुए उसके मार्ग को सुलभ बनाये। यदि 15 दिन में प्रत्येक बच्चे को हिंदी व अंग्रेजी के 25 शब्द ही स्पेलिंग के साथ याद करा लिये जाएं तो चंद दिनों में बच्चा शब्दकोषों का भंडार हो जायेगा और शिक्षक को शिक्षण कार्य में आसानी होगी साथ ही कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए उनकी कॉपी पर कार्य दिये जाने पर बल देते हुए कहा कि इससे बच्चे की सीखने की क्षमता का अंदाजा हो जायेगा और जितनी क्षमता है उसी के अनुसार उस बच्चे को कार्य दें। डीबीटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लॉक में आधार सत्यापन का कार्य चल रहा है लेकिन जनपद अभी 17वें स्थान पर है। सभी अध्यापक मिलकर शीघ्र आधार का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लें ताकि ब्लॉक अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आये। कहा कि हम लोग कार्य तो कर रहे हैं लेकिन निजी स्कूलों की तरह उसका प्रचार प्रसार नहीं हो पा रहा इसके लिए सभी अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ते हुए उन्हें अपने बच्चों को ड्रेस कोड में आने के लिए प्रेरित करें और दिखाएं कि उनके बच्चे की शिक्षा दीक्षा निजी विद्यालयों से बेहतर चल रही है। एसएमसी के संबंध में कहा कि प्रत्येक दिन प्रधानाध्यापक एसएमसी की बैठक लें और प्रत्येक माह एआरपी न्याय पंचायत स्तर पर बैठक का आयोजन करें। साथ ही मिड डे मील के तहत दिये जाने वाले भोजन को मीनू के अनुसार देते हुए बच्चों को दूध व फल जरूर दें ताकि उनका हक मारा न जा सके। कायाकल्प के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य अभी बाकी है वे संबंधित ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से मिलकर कार्य कराने के लिए प्रेरित करें। कहा कि जिले में संचारी रोग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वे विद्यालय में आने वाले बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और बीमारी की चपेट में आने पर सरकारी अस्पताल में बच्चों का इलाज कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें। इस मौके पर एआरपी लाल साहब यादव, चतुर्भुज यादव, विष्णुशंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सरोज सिंह, प्रधानाध्यापक संजय यादव, काशी प्रसाद वर्मा, रियाज अहमद, डॉ.विजय प्रकाश, अमिना बानों, नूरजहां, कृष्णदेव यादव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मधुलिका अस्थाना, केवलचंद यादव, उर्मिला सिंह यादव, सुनील सिंह समेत सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
No comments