सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें:एसपी सिटी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थाना परिसर में पीस कमेटी व धर्मगुरूओं के साथ हुई बैठक
खेतासराय,जौनपुर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्द पोस्ट कर उन्माद फैलाने वालों की अब खैर नहीं। प्रदेश में चल रहे विरोध प्रदशर््ान को देखते हुए एसपी सिटी डॉ.संजय कुमार ने मंगलवार को थाना परिसर में पीस कमेटी और मुस्लिम धर्मगुरु ओं के साथ बैठक कर आपसी सौहार्द और अमन शांति बनाए रखने की अपील की। किसी खबर की बगैर पुष्टि किए शेयर न करने की हिदायत देते हुए एसपी सिटी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया से दूर रहने की बात कही। कहा कि पुलिस का आईटी सेल लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है। दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। भ्रामक खबरें फैलाने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा कोई मामला किसी के संज्ञान में आए तो उनसे तुरंत संवाद करें। पुलिस तत्काल समस्या का समाधान करेगी। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुल वहीद कासिमी, चेयरमैन वसीम अहमद और कपूरचंद जायसवाल ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इससे पहले पीस कमेटी के सदस्य रहे ठाकुर प्रसाद सेठ के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, संजय कुमार वि·ाकर्मा, शांतिभूषण मिश्र, मनीष गुप्ता, राकेश कुमार यादव मोहम्मद असलम खान सलीम अहमद ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद हसीबुद्दीन मोहम्मद बाबर समेत क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरु और प्रधान उपस्थित रहे।
आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
खेतासराय,जौनपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले दो आरोपितों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थानाध्यक्ष के अनुसार वह मय हमराह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मानीकला निवासी इरफान खान पुत्र सरफुद्दीन और अनुराग साहू पुत्र सुनील साहू द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला प्रकाश में आया। दोनों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
No comments