रैली निकाल कर विद्युत बिल के लिए किया गया जागरूक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एक मुश्त समाधान योजना की लोगों को दी गई जानकारी
केराकत,जौनपुर। स्थानीय विद्युत उपखंड अधिकारी रमेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में विद्युत अधिकारियो व कर्मचारियो ने रविवार को केराकत में एक रैली निकाली गयी। रैली में बैनर व व तख्तियों पर लिखे शासन द्वारा चलायी गयी विद्युत बिल बकाये के एक मुश्त समाधान योजना से सम्बंधित स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। उपखंड अधिकारी रमेश कुमार वैश्य ने बताया कि शासन द्वारा विद्युत बिल बकाये को लेकर उपभोक्ताओ के हितार्थ एक बहुत ही महत्वपूर्ण व लाभकारी योजना ''एक मुश्त समाधान योजना ''लागू की गयी है। इस योजना में जो बकाएदार उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करता है तो उसका अप्रैल वर्ष 2022 तक का ब्याज पूरा माफ हो जायेगा। अप्रैल 2022 तक का मूल तथा अप्रैल 2022 के बाद का बिल जमा करना होगा। यह योजना 30 जून तक ही लागू है। श्री वैश्य ने बताया कि यदि उपभोक्ता एक बार में पूर्ण बिल जमा करने में असमर्थ है तो जमा करने योग्य धनराशि एक लाख की धनराशि का बकाया होने पर अधिकतम 6 किश्तो में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। यदि जमा करने की योग्य धनराशि एक लाख से अधिक है तो अधिकतम 12 किश्तो में जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।उन्होने उपभोक्ताओ से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। रैली में टड़वा अवर अभियंता इन्दल राम, सौरभ कक्कड़, सूर्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, त्रिभुवन सिंह , लालजी राम, उदयभान, अनूप, साहब लाल, रमेश यादव एवं आकाश सरोज सहित अन्य विद्युत कर्मचारी शामिल रहे।
No comments