फर्जी निकला ट्रक का नंबर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से वृद्ध की हुई थी मौत
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सई नदी किनारे स्थित बखोपुर गांव में मंगलवार की सुबह गिट्टी से लदे ट्रक ने एक वृद्ध को रौंद दिया था जिससे घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई थी। बखोपुर गांव निवासी जमुना प्रसाद मिश्र (62) शौच के लिए जा रहे थे तभी गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित हो वृद्ध को रौंद दिया। मृतक के पुत्र रामपूजन मिश्र की तहरीर पर ट्रक नंबर यूपी 70एफटी6676 चालक के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। जब ट्रक मौके से उठाई जाने लगी तो ट्रक से एक फाइल मिली जिसमे ट्रक का नंबर यूपी 70एफटी7176 निकला। चेचिस नंबर से मिलाने पर यही नंबर पाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि एक तहरीर फिर से मांगी गई है जिस पर यह ट्रक नंबर दर्ज किया जायेगा।
No comments