मनपा विद्यार्थी को ओलंपियाड स्पर्धा में मिला सिल्वर मेडल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल सोडावाला लेन, अंग्रेजी में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के विद्यार्थी वैवर्थशील सुरेशपाल कोलासेरी ने ओलंपियाड परीक्षा अंग्रेजी विषय में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीत कर विद्यालय तथा महानगरपालिका का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर कुल 105 विद्यार्थियों का चयन किया गया था, जिसमें से 18 विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है। उसकी उपलब्धि पर आर मध्य विभाग की प्रशासकीय अधिकारी शोभा वाडियार, विभाग निरीक्षक कल्पना उंबरे, मुख्याध्यापिका सूचना संखे तथा मार्गदर्शक वर्ग शिक्षिका तृप्ति संखे ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
No comments