स्थानांतरण है एक प्रशासनिक प्रक्रिया:सुरेंद्र पटेल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एक शिक्षाधिकारी का प्रयासर रहता है कि शिक्षण की बनी रहे उत्पादिकता:शशांक सिंह
बरसठी,जौनपुर। क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल एवं नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान बीईओ श्री पटेल ने कहा कि, स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है और हम सब इससे आबद्ध है, परन्तु भावनात्मक रूप से व्यक्ति सदैव एक-दूसरे से जुड़ा रहता है चाहे वो कही भी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत बीईओ शशांक सिंह ने कहा कि, एक शिक्षा अधिकारी जहां भी रहता है उसका प्रयास यही रहता है कि शिक्षण की उत्पादकता बनी रहे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह, अरु ण यादव, राम सिंह, विनोद सिंह, सोमेंद्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जनपदीय संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने किया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद चंद्र पांडेय ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार ज्ञापित किया।
No comments