जून की पहली तारीख पर सस्ता हुआ सोना, गिरे चांदी के भाव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 1 जून के दिन सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई हैं सोने के साथ साथ चांदी के रेट में भी गिरावट आई है। सोने और चांदी के भाव में 31 मई यानी मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली थी। गुड रिटर्न वेबसाइट से मिले आकड़ों के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव गिरकर 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। अगर मंगलवार यानी 31 मई की कीमतों से तुलना करें तो सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार के दिन सोने के साथ साथ चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि चांदी कीमतों में आज बेहद मामूली गिरावट ही देखने को मिली है। गुड रिटर्न वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को चांदी की कीमत 40 रुपये की बेहद मामूली गिरावट के साथ 61,120 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
मंगलवार को चांदी की कीमत में 900 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। उस दिन चांदी की कीमत 61,160 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। अगर ऑल टाइम हाई रेट से आज गोल्ड रेट की तुलना की जाय तो, सोने की कीमतों में 7650 रुपये की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि, अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर था।
No comments