राज्यसभा चुनाव में MVA गठबंधन को लगा झटका | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को राज्यसभा चुनाव के परिणाम को चमत्कार बताया। उन्होंने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुए और चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे जिससे सारा फर्क पड़ा। लेकिन इससे सरकार (महा विकास अघाड़ी) की स्थिरता प्रभावित नहीं होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट मिला है, सिवाय (एनसीपी के) प्रफुल पटेल को जिन्हें अतिरिक्त वोट मिला है। वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से आया है। इसी बीच शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्षा के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई है। कल मैं दिल्ली का दौरा कर रहा हूं, उसी पर चर्चा करूंगा।
क्या है महाराष्ट्र का चुनाव परिणाम
महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के खाते-खाते में एक-एक सीट आई है। निर्वाचन आयोग की ओर से विजयी घोषित उम्मीदवारों में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और धनंजय महादिक, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं।
No comments