दहेज हत्या के आरोप में पूर्व प्रधान सहित 9 पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
महराजगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फत्तूपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के सहारे लटकती लाश मिली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को उतारकर कब्जे में लिया। वहीं मायके वाले हत्या करने का आरोप लगा रहे थे ऐसे में थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी बदलापुर मौके पर पहुँचकर मामले की जांच करते हुए विवाहिता के भाई की तहरीर पर नौ लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के राईपुर निवासी स्नेहा पुत्री स्व. इंद्रजीत की शादी नवंबर 2020 में महाराजगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निवासी पूर्व प्रधान राजमणि गौतम के पुत्र विनोद गौतम के साथ हुई थी। बीती रात स्नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के सहारे लटकते लाश मिली। ऐसे में घटना की सूचना जब मायके वालों को पता चली तो वह पुलिस बल के साथ फत्तूपुर ससुराल पहुंचे। इस संदर्भ में ससुराल वालों का कहना है कि उसने ऊपर के कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा लिया। जबकि बहू के चाचा सभाजीत ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी है। ऐसे में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच करते हुए मृतका के भाई अभिषेक की तहरीर पर ससुर राजमणि, सास बेबी, पति विनोद सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं मौके पर एसडीएम लाल बहादुर यादव पहुंच कर पंचनामा कर कार्यवाही की।
No comments