मनपा छात्र संजीव सिंह ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। दहिसर मनपा स्कूल के छात्र संजीव सिंह ने कठिन परिस्थितियों में रहकर अपने मेहनत से 82 प्रतिशत अंक दसवीं में पाकर मनपा के दहिसर के स्कूलों का नाम रोशन कर दिया है, आश्चर्य की बात यह है कि बिना किसी ट्यूशन या क्लासेज जॉइन किये ही छात्र ने यह मुकाम हासिल किया है दहिसर पूर्व के आदर्श नगर धारखाड़ी का रहने वाला संजीव कुमार हवलदार सिंह मनपा के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से पढ़कर 82% के साथ विद्यालय में अव्वल नंबर लाया है, जिसे समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी शिवकुमार यादव ने फुलगुच्छ देकर सम्मानित किया।
No comments