विद्युत विभाग की छापेमारी में 8 पर मुकदमा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
15 बड़े बकाएदारों के काटे गये कनेक्शन
खेतासराय,जौनपुर। मंगलवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर के चौहट्टा वार्ड में छापेमारी की। इस दौरान 15 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए तथा 8 लोग बिजली मीटर बाईपास कर उपयोग करते पकड़े जाने पर विभाग के थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। विभाग की विजलेंस टीम चौहट्टा पहुंची जहां 8 लोग मीटर के बाहर से तार जोड़ कर अवैध रूप से एसी चलाते पाए गए। अधिशासी अभियंता रामनरेश के नेतृत्व में नगर के चौहट्टा मोहल्ले में घर घर जांच की। जांच के दौरान विजलेंस टीम के जे ई अनूपकुमार और एसआई भोला सिंह एसडीओ अजीतकुमार तथा जेई पुनीत सिंह मौके पर मौजूद रहे। एसडीओ अजीत कुमार ने बताया 8 लोगो के खिलाफ मीटर बाईपास करके बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर विद्युत थाना जलालपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच के दौरान 15 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता रामनरेश ने कहा यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। उन्होने लोगो से अपने विद्युत भार नियमित करने तथा बकाया जमा करने की अपील की है।
No comments