प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की मनाई गई 7वीं वर्षगांठ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डीएम व सीआरओ ने वितरित किया परिचय बोर्ड व प्रमाण पत्र
जौनपुर। राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) लखनऊ के आदेश के अनुपालन में शनिवार को कार्यालय, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की 7वीं वर्षगॉठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को जिलाधिकारी/अध्यक्ष डूडा मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य राजस्व अधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा रजनीश राय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को अतिशीघ्र अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा कराने क े लिए अपील की गई। इसी वर्षगांठ कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्ट्रीट वेन्डर परिचय बोर्ड एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार वर्मा, परियोजना अधिकारी, डूडा संतोष कुमार मिश्र, ईओ नगर पालिका परिषद, टीएस ओपी यादव, डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह, सी0ओ0 संदीप चौधरी, बृजनन्दन स्वरूप, एमआईएस विनय कुमार यादव, महेन्द्र अग्रहरि, दयाशंकर यादव, सूरज गुप्ता, विमलेश यादव, राहुल यादव, शिवपाल, गुलाम अब्बास, अजय बिन्द, अविनाश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments