पिटाई से घायल 60 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आरोपी के गिरफ्तारी के आश्वासन पर घर वालों ने उठाया शव
तेजीबाजार,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा सरौली मे 30 मई को मारपीट में शकुंतला देवी (60) वर्ष को कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था। जिनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। उपचार के दौरान 16 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरौली में शकुंतला देवी के नाती के शादी के बाद चौथ के 30 मई के कार्यक्रम में बहू की विदाई के बाद रात में लगभग 10 बजे किसी बात को लेकर पड़ोसी अमित प्रजापति से कहा सुनी हुई थी। विपक्षियों द्वारा शकुंतला प्रजापति को बुरी तरह पीटा गया। पिटाई से घायल शकुंतला को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताया। घटना के 16 वे दिन शुक्रवार को शकुंतला प्रजापति की मृत्यु हो गई। मृतका के घर वालों ने सात विपक्षियों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। जिनमें अमित प्रजापति शशिकांत अजीत दीपक रामरतन रामजीत अरु ण शामिल है। घरवाले हत्या का मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मांग कर रहे हैं। घर वाले थानाध्यक्ष बक्शा ओम नारायण सिंह की मौजूदगी मंे शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।
No comments