नेपाल में 4.7 तीव्रता का भूकंप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार देर रात 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे कई लोग नींद से जगकर घर से बाहर निकलने पर विवश हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके शनिवार देर रात दो बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र भक्तपुर जिले में था। यह स्थान काठमांडू से 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक काठमांडू घाटी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
No comments