42 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा सकुशल संपंन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
14 सेक्टर व 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट थे तैनात
जौनपुर। रविवार को पीसीएस-2022 परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। दो पालियों में हुई पीसीएस की परीक्षा के लिए जिले भर में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। जिसमें 20017 परीक्षार्थी को शामिल होना था। जिला प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल संपंन कराने के लिए 14 सेक्टर मजिस्टे्रट एवं 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये थे जो लगातार परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाये हुए थे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को परीक्षा नकलविहीन, पारदशर््ाी, शुचितापूर्ण सम्पन्न हो गई। उन्होंने बताया कि रविवार को परीक्षा प्रथम पाली 9:30 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे शुरू हुई थी। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा की पूर्ण व्यवस्था की गई थी जिससे हर गतिविधिी पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई थी। इस दौरान एएसपी सिटी डॉ.संजय कुमार, एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सीओ सिटी जितंेद्र कुमार दूबे, शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह सहित पुलिस लगातार परीक्षा केंद्र पर चक्रमण करते दिखे।
No comments