हिंसक घटना में शामिल 32 को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए किया था आगजनी व तोड़फोड़
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत लालाबाजर में हुई हिंसक घटना में शामिल 32 अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को अग्निवीर सेना भर्ती योजना के विरोद्ध में उग्र दंगायियो द्वारा जनपद में लागू धारा 144 का उल्लंघन करते हुये शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुये उग्र प्रदशर््ान किया गया था। जिससे थाना क्षेत्र सिकरारा अन्तर्गत ग्राम लालाबाजार स्थित हुई आगजनी व तोड़ फोड़ में गाडि़या दंगाइयो द्वारा जलाई व क्षतिग्रस्त की गयी थी इसके साथ-साथ हाइवे से आने जाने वाले अन्य वाहनो में भी तोड़ फोड़ की गयी व यात्रियों से छीना झपट्टी करते हुये शान्ति भंग किये, जिसके भय के कारण लाला बाजार स्थित दुकाने मकानो में रहने वाले लोग भय के कारण अपनी-अपनी दुकाने व घर के दरवाजे बन्द कर छुप गये। लोक शान्ति बहाल करने हेतु ड्यूटी में लगे थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक कुमार तिवारी, उनि मो सैफ, उनि संजय कुमार, हेका रविन्द्र कुमार तिवारी, का शहंशाह आलम, हेका अनिल कुमार तिवारी, का शिवान्सु ओझा, का जयप्रकाश कन्नौजिया, का हर्षनाथ यादव, जयचन्द्र कुमार, हेका विनोद कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक मछली शहर देवानन्द रजक मय हमराहीगण को गम्भीर चोटे आईं थी। उक्त कृत्य के सम्बन्ध में थाना सिकरारा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल प्रवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी मछली शहर, क्षेत्राधिकारी मडि़याहूँ की मौजूदगी व मार्गदशर््ान में पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को लाठी डंडा व र्इंट पत्थर व लूट के माल मशरु का सहित गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल फरार अभियुकतों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी चक नारायनपुर थाना बरसठी,बृजेश यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव (ग्राम प्रधान) पोखिरयापुर, राजेश मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या निवासी मझौली, अजय कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी लाला बाजार, अमित गौड पुत्र राजेश गौड निवासी सतलपुर, राजाराम गौड पुत्र शिव कुमार गौड निवासी सतलपुर,असर्फी लाल यादव पुत्र स्व अछैवर यादव निवासी प्यारेपुर,अशोक सोनकर पुत्र स्व मुसे सोनकर निवासी सब्बेपुर, पीयूष यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी जंगीपुर, मो.आकिब पुत्र मो. मंजूर निवासी पकड़ी थाना बेलसर जिला बैशाली, जितेन्द्र गौतम पुत्र पितराज गौतम निवासी विसावा,अमर बहादुर यादव पुत्र गोरखनाथ यादव निवासी विशुनपुर,राज कुमार यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी विशुनपुर,मनीष यादव पुत्र क्षमानाथ यादव निवासी विशुनपुर, लालू प्रसाद यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव निवासी हसरौली,आशीष गौतम पुत्र राम चन्दर गौतम निवासी मसीदा,अजय कुमार गौतम पुत्र शिव शंकर गौतम निवासी छत्तापुर अजोसी, सचीन गौतम पुत्र धर्मेन्द्र गौतम निवासी खपरहा,आकाश गुप्ता पुत्र राम मिलन गुप्ता निवासी वैजारामपुर,श्याम बहादुर यादव पुत्र कुलपन्त यादव निवासी बोधापुर, रामाकांत यादव पुत्र राम सिंगार यादव निवासी सब्बेपुर, विमल उपाध्याय पुत्र संतोष उपाध्याय निवासी फतेहगंज, सूरेश चन्द्र प्रजापति पुत्र रमाशंकर प्रजापति निवासी फतेहगंज ,राहुल गौतम पुत्र राज बहादुर गौतम निवासी मसीदा, प्रदीप गुप्ता पुत्र राम दुलारे गुप्ता निवासी लालाबाजार,मनोज यादव पुत्रघनश्याम यादव निवासी खुन्सापुर,शैलेन्द्र यादव पुत्र भूल्लन यादव निवासी बरबसपुर, गुलाब यादव पुत्र स्व लालता यादव निवासी बेल्छा, सुभाष चन्द यादव पुत्र राम नारायन निवासी विशुनपुर, वरूण यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी विशुनपुर,तौफीक पुत्र मोहम्म रफी निवासी लालाबाजार,सजल यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी पोखिरयापुर शामिल हैं।
No comments