मजलिसे चेहलुम रन्नों में 26 जून को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पत्रकार सुहैल असगर खान की माता की मजलिसे चेहलुम आज उनके पैत्रिक गांव उत्तरपट्टी स्थित हुसैनिया इमामबारगाह मखदूम शाह में आयोजित की गई है। जिसे मौलाना फजले मुम्ताज साहब किब्ला मुजतहिद खेताब करेंगें। इसके पूर्व सुबह सात बजे कुरआन ख्वानी के बाद रियाज हुसैन व उनके हमनवा सोजखानी के फरायज अंजाम देगें और क ैफी रन्नवी के पेशखानी के बाद मजलिस शुरू होगी। इस मौके पर लोगों से बिना तफरीक कौम मिल्लत आने की अपील की गई है।
No comments