हज यात्रियों का टीकाकरण व ट्रेनिंग 2 जून से | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मदरसा जामिया मोमिना लिलबनाथ में लगेगा कैंप
जौनपुर। दो वर्ष बाद 2022 में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए 2 जून गुरूवार को प्रात: दस बजे से मदरसा जामिया मोमिना लिलबनाथ निकट सिपाह रेलवे क्रॉसिंग पर टीकाकरण व हज ट्रेनिंग का कैंप लगाया जायेगा। इस दौरान हज पर जाने वाले जायरीन को हज यात्रा के दौरान सभी प्रकार की जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी मौलाना अनवार अहमद कासमी प्रबंधक ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के लिए जो जायरीन हज पर जा रहे हैं उनका खर्च हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा घोषित पहले ही किया जा चुका है। लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाले हर एक जायरीन पर कुल खर्च तीन लाख नब्बे हजार तीन सौ पचास रूपये आयेगा। जिसके मुताबिक हज पर जाने वाले सभी हाजियों द्वारा पहली तथा दूसरी किस्त क्रमश: इक्यासी हजार व एक लाख बीस हजार जमा किये जा चुके हैं। इस तरह अब तीसरी किश्त में हर जायरीन को बकाया रकम एक लाख नवासी हजार तीन सौ पचास रूपये का भुगतान करना है। इसके अलावा जिन हाजियों ने कुर्बानी का कूपन चुना है जो हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा अपनी कुर्बानी कराना चाहता है उन लोगों को उस कूपन की रकम सोलह हजार सात सौ सैंतालिस रूपये अलग से बकाया रकम के साथ जोड़कर जमा करनी होगी। यानी कुल दो लाख छह हजार सत्तानबे रूपये तीसरी किश्त के रूप में जमा करना होगा। जिन लोगों ने कुर्बानी का कूपन नहीं चुना है उनको मक्का शरीफ में खुद के पैसे से कुर्बानी करवानी होगी। इसके अलावा हज 2022 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मौलाना अनवार अहमद कासमी मोबाइल नंबर 9415349761, अयाज अहमद खान 9451252836, नजीबुर्रहमान उर्फ जफर मसूद 9889918913 मोबाइल नम्बर पर जानकारी प्राप्त कर सक ते हैं।
No comments