कोविड-19 में विशेष योगदान के लिए स्वाथ्यकर्मी हुए सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय सामदुायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को सम्मान समारोह संपंन हुआ। जिसमें राष्ट्र के प्रति समर्पित अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 में मानव सेवा के लिए बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से अपनी जान हथेली पर लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने कर्तव्य व निष्ठा को निभाते हुए लोगों की सेवा की उसे आज भी लोग याद करते हैं। ऐसे लोगों को सम्मान देकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सम्मानित होने वालों में डॉ. संजय दूबे, डॉ.गौरव सिंह, डॉ. महेन्द्र यादव, राकेश मौर्य, अमरजीत बघेल, सुभाष मौर्य, कामना सिंह, फूलमति, डॉ. चेतन पंाडेय, जिलाचिकित्सक प्रकोष्ठ संयोजक अमित श्रीवास्तव, गंगा सिंह, विनोद शर्मा, सत्यम स्ंिाह सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।
No comments