कानूनगो व दो लेखपाल समेत 19 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक महिला को जमीन का मालिक बनाने और उसे मृत घोषित कर जमीन को बेचने में पुलिस ने दो लेखपाल, राजस्व निरीक्षक समेत 19 लोगों के विरु द्ध धोखाधड़ी, साजिश रचने और मारपीट धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथुआ गांव निवासी त्रिभुवन गुप्ता पुत्र प्यारेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह लखनऊ में रहकर वकालत करते हैं। गाँव में उनकी जमीन और बाग है। जिसके मालिकान त्रिभुवन, सुरसत्ती देवी, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, मेवालाल, नन्हकू, राम पलट हैं। उक्त सम्पत्ति में लेखपाल दिनेश कुमार राय द्वारा बिना किसी आदेश के गांव की चनरा देवी पत्नी दूधनाथ का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कर दिया। बाद में उनके रिश्तेदारों और लेखपाल व कानून गो ने मिलीभगत करके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नवंबर 2021 में चनरा देवी को मृत घोषित कर सम्पत्ति को अपने नाम करा लिया। जिसका कुछ हिस्सा बेच भी दिया। जबकि चनरा देवी अभी जीवित है। मामले की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने जब इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपी उसके साथ मारपीट और धमकी दे रहे हैं। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल इंदराज, लेखपाल दिनेश कुमार राय, राजस्व निरीक्षक रजनीश कुमार, मुन्शीलाल, जय प्रकाश, अजय कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमारी निवासी गोधना थाना पवर्इं जनपद आजमगढ़, ओमप्रकाश, दीपक, सूरज, विशाल, अभिषेक, रेखा रानी निवासी नवादा कलां जनपद अंबेडकर नगर, रितिक कुमार, शारदा देवी, भारत, शिव पूजन गुप्ता निवासी अमरेथुआ थाना खेतासराय व भारत लाल निवासी वार्ड नंबर सात खेतासराय पर धोखाधड़ी, साजिश रचने, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments