जुलूस निकालने पर सात नामजद व 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार दोपहर बगैर अनुमति के जुलूस निकालने पर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह मुन्ना समेत सात नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे थे। योजना को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को सौंपा था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की थी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदशर््ानों के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह मुन्ना, महासचिव विनोद प्रजापति और उपाध्यक्ष गालिब शेख के साथ करीब 15 से 20 लोगों ने बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला और नारेबाजी भी की। इस तरह लोगों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर सूर्य नारायण, विनोद प्रजापति, गालिब शेख, शिव जी मिश्रा, पंकज यादव और अमरनाथ यादव पर नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments