उचित दर दुकान से खाद्यान्न वितरण 15 जून तक:डीएसओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह-जून के प्रथम चक्र में होने वाले माह-मई के नियमित खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत वितरण की तिथि 2 जून से 10 जून तक निर्धारित की गयी थी लेकिन जनपद के उचित दर विक्रेताओं को निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत खाद्यान्न का निर्गमन न होने के कारण जनपद के समस्त लाभार्थियों को उपरोक्त वस्तुओं का वितरण 10 जून तक कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में शासन से मिले पत्र द्वारा उठान/वितरण की तिथि 15 जून तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न (20 किग्रा गेहूॅ व 15 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी से सम्बद्ध यूनिटों पर 5 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट (3 किग्रा गेहूॅ व 2 किग्रा चावल) का नि:शुल्क वितरण लाभार्थियों को सुनिश्चित कराया जायेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से 15 जून तक खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। उक्त योजना के वितरण की अन्तिम तिथि 15 जून होगी। अत: पूर्व निर्धारित तिथि 10 जून एवं 15 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा। उन्होंने जनपद के उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए नियमानुसार खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।
No comments