पांच लाख की हुई वसूली, कटे 112 कनेक्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। विद्युत विभाग की टीम ने शाहगंज व सुईथा क्षेत्र में मंगलवार को अभियान चलाकर 112 बकायादारो का कनेक्शन काटे और पांच लाख रु पए बकाया रकम की वसूली की। विद्युत विभाग द्वारा चलाये गये इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी रोशन जमीर के नेतृत्व में मंगलवार को शाहगंज व सुईथा सर्किल क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पांच लाख रु पये की वसूली बकायेदारों से की गई और 112 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। एसडीओ ने कहा कि बकायेदार अपने बिल का भुगतान तत्काल समाधान योजना के अंतर्गत करें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
No comments