मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह 10 व 17 जून को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त इच्छुक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदको को अवगत कराया है कि निदेशालय समाज कल्याण, उप्र लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद में 10 जून व 17 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन मॉ दुर्गा जी हायर सेकेन्डरी विद्यालय, सिद्दीकपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा। इच्छुक आवेदक (जोड़े) जो गरीबी रेखा के नीचे निवास करते हैं, वह अपना आवेदन पत्र जिला पंचायत कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय, व नगर पालिका, नगर निकाय के कार्यालय में अपना आवेदन पत्र उक्त निर्धारित तिथि के पूर्व जमा कर दे, जिससे कि जॉच के उपरान्त पात्र आवेदको को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित किया जा सकें।
No comments