PM मोदी ने वीर सावरकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सावरकर का जन्म वर्ष 1883 में आज ही के दिन महाराष्ट्र में हुआ था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री ने सावरकर से जुड़े चित्रों को मिलाकर तैयार की गई एक तस्वीर (फोटो मोंटाज) भी साझा की। इस तस्वीर में एक ‘वॉइसओवर’ भी शामिल किया गया है, जिसमें मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी सावरकर की खूबियों और योगदान के बारे में बता रहे हैं।
No comments