घरेलू हिंसा व महिला सुरक्षा पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार दुबे एवं क्षेत्राधिकारी केराकत सन्त कुमार उपाध्याय तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जय प्रकाश पाठक ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार एएसपी ने घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा से सम्बंधित नियमो एवं कानूनों की जानकारी दी। इसी क्रम में महाविद्यालय प्रचार्य डॉ जय प्रकाश पाठक ने घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा विषय पर विस्तृत ढंग से प्रकाश डाला। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुरजो उपाध्य,डॉ शिप्रा राय, डॉ अजीत कुमार मिश्र, डॉ ऊष्मा यादव व डॉ अजीत कुमार दुबे ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर परमहाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। छात्र अजीत कुमार,आशीष कुमार ,शुभम सरोज का सक्रीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी डॉ प्रतिमा सिंह ने किया। प्रचार्य ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments