पत्नी संग ससुराल जा रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने किया हमला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघरी सुल्तानपुर गाँव निवासी ओम प्रकाश श्रीवास्तव अपनी पत्नी शशि श्रीवास्तव के साथ पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सबरहद गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। इमरानगंज से आगे लगभग सौ मीटर दूर जब वह सबरहद मोड़ पर पहुंचे तो बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया।
बदमाशों ने बाइक से उसकी चाभी निकालने का प्रयास किया जिस पर ओम प्रकाश बदमाशों से भिड़ गये। अचानक हुए विरोध पर बदमाशों ने असलहे की मुठिया से सिर पर हमला करके ओम प्रकाश को घायल कर दिया। विरोध में पत्नी शशिकला के शोर मचाने पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 3 कारतूस का खोखा बरामद करते हुए घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया छानबीन चल रही थी।
No comments