गैर मान्यता प्राप्त दो विद्यालयों को बीईओ ने कराया बंद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे परिषदीय विद्यालयांे पर अब प्रशासन का चाबुक चलना शुरू हो गया है। बीईओ ने शुक्रवार को दो ऐसे ही विद्यलयों को तत्काल प्रभाव से ताला जड़ बंद करा दिया। विद्यालय न खोलने के लिए प्रधानाध्यापको को सख्त निर्देश भी दिया गया। पटैला बाजार में बीआरडीवाई कान्वेंट स्कूल के नाम से संचालित विद्यालय पर शुक्रवार को पुलिस बल के साथ पहुँचें एबीएसए राजेश कुमार वैश्य ने जांच पड़ताल के बाद मान्यता न होने पर स्कूल में ताला लगवा दिया। प्रधानाचार्य केडी यादव को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक मानक पूरा कर मान्यता न हो जाए। विद्यालय कदापि न खोला जाय। उसके बाद वे मरहट गांव स्थित युनिक आइडिया एजुकेशन पब्लिक स्कूल पर पहुंचे। यहां भी विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। दोनों स्कूलो में ताला जड़ कर उन्होंने अगल बगल संचालित सरकारी विद्यालयो के प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया कि सभी छात्रों का अपने यहां नामांकन कर ले। ताकि नौनिहालो की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आने पाये।
No comments