सड़क हादसे में चार घायल, एक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के पटेल चौराहा (बारा) मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर गिर गए। जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज भेजा। घायलों में आकाश कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी मीरपुर मछली शहर विकास पुत्र जीतलाल निवासी मीरपुर मछली शहर रहे। इसी क्रम में पढुआ चकनी का तारा के पास अनियंत्रित कार ने सुमित्रा पत्नी रामचंद्र निवासी नाहर मऊ भीलमपुर एवं राम बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय महावीर सिंह निवासी गोल्नामऊ बैशकापूरा कार की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत आकाश कुमार निवासी मीरपुर एवं सुमित्रा निवासी नाहर मऊ भीलमपुर की स्थिति गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया तथा घायल राम बहादुर सिंह निवासी गोल्नामऊ बैश का पूरा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
No comments