लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता मिलना तय:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मना वार्षिकोत्सव
जौनपुर। मियांपुर स्थित सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह का आयोजन शनिवार देर शाम को किया गया। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करना चाहिए और लक्ष्य को बड़ा होना चाहिए, जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं उनमें सफलता प्राप्त करने की भी हिम्मत होती है। आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर आगे रहे तो लक्ष्य को एक न एक दिन खुद चलकर आपके पास आना ही होगा,उन्होंने अपने सपने को साकार करने में ''कर लो दुनिया मुट्ठी में'' धीरूभाई अंबानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे कई लोगों का उदाहरण दिया। सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरु आत सरस्वती वंदना, गणेश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंशिका सिंह,मानसी श्रीवास्तव,अनामिका यादव, इशिका शर्मा, सिद्धि सिंह, काम्या मोदनवाल,कविता,आंचल व तान्या आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मां की ममता, वृद्धा आश्रम, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान, घूमर डांस, कव्वाली, भांगड़ा, डांडिया, कथक डांस, राष्ट्रीय एकता व फैशन शो आदि विषयों पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे देख दशर््ाक भाव- विभोर हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कुलपति डॉ कीर्ति सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल समाज की आवश्यकताओं को देखते हुए एक मजबूत नींव वाली सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्था का उदय हुआ है, जो भविष्य में अपना नाम रोशन करेगी तथा यहां से निकलने वाले बच्चे उत्कृष्ट पदों पर विराजमान हो करके देश का नाम रोशन करेंगे। आपने स्कूल के प्रधानाचार्या , शिक्षिकाओं व डांस टीचर को सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि सूर्यमणि तिवारी ने विद्यालय को मां सरस्वती का स्थान बताया। जहां पर चरित्रवान, ज्ञान से परिपूर्ण एवं समाज व देश के लिए उपयोगी मानव को तैयार किया जाता है। संस्था के संस्थापक चेयरमैन प्रो.एसपी सिंह ने दो-तीन बच्चों के साथ मंच से अनियोजित शैक्षिक वार्ता करके बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को दशर््ाकों के समक्ष प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक प्रोफेसर एसपी सिंह एवं डायरेक्टर विजेंद्र सिंह ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी आगंतुकों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉक्टर ममता सिंह, राकेश सिंह, कुशाग्र सिंह, शिवम सिंह , सविता पांडेय व आभार गोमती नगरी सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन झलक सिंह व हर्षित पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेश सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, अविनाश सिंह, प्रो सत्यप्रकाश सिंह, प्रो मनोज श्रीवास्तव, डॉ बृजेंद्र सिंह,यू पी सिंह,अतुल जायसवाल, संजीव तिवारी, प्रवीण सिंह,सौरव मौर्या, प्रभाकर उपाध्याय, सभासद मनीष श्रीवास्तव, डॉ सुशील त्रिपाठी, अमरनाथ राजू, अजय सोनकर,आदि उपस्थित रहे।
No comments