नकली डिटर्जेन्ट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अकबरपुर गांव में अवैध रूप से संचालित थी फैक्ट्री
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक नामी कपंनी के नाम का नकली डिटर्जेन्ट पाउडर बनाने की फैक्ट्री व उसके कारोबार का फर्दाफाश करते हुए फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर पाउडर बनाने व पैकिंग की मशीन उपकरण, कच्चा माल, पैकेट, रैपर, तैयार शुदा नकली डिटर्जेन्ट पाउडर कुल 10.5 कुंटल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना केराकत कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा थाना केराकत क्षेत्र मे ग्राम अकबरपुर में एक मकान में अवैध रूप से संचालित डिटर्जेन्ट पाउडर फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुये फैक्ट्री संचालक राजकुमार गौतम पुत्र रामसागर गौतम निवासी नाउपुर थाना केराकत को डिटर्जेंट पाउडर बनाने के उपकरण एक तराजू, 1 रैपर सील मशीन, 1 बोरी सिलाई मशीन, 41 बोरी नकली डिटर्जेन्ट पाउडर जब्त शुदा प्रत्येक बोरी मे 25 पैकेट 4125 कुल 1025 किग्रा, छपी हुई खाली बोरी 15, खाली रैपर घड़ी कंपनी 1 किग्रा का 965 पीस, 3 बोरी सोडा 50 किग्रा प्रत्येक बोरी मे कुल 150 किग्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त का चालन कर न्यायालय भेज दिया गया।
No comments