करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अडगला गांव मे टेंट का काम कर रहा युवक करेंट की चपेट में आने से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपचार के लिए उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी देवराज (18) पुत्र विजय अडगला गांव में एक शादी समारोह में टेंट का काम कर रहा था। टेंट का पर्दा लगाते समय प्रवाहित हो रही बिजली करेंट की चपेट में आने हालत गंभीर हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को अपने साथ घर ले कर चले गये।
No comments