महराजगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो को दबोचा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष संतोष शुक्ल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के उदयभान पुलिया के पास से काजू अली पुत्र मो0 आरिफ निवासी सवंसा थाना महराजगंज जनपद व पूरा गम्भीर शाह यादव बस्ती के पास से तौफिक उर्फ बाबू पुत्र मुहम्मद जलील उर्फ गुड्डू निवासी केवटली थाना महराजगंज को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला थानाध्यक्ष महराजगंज के अलावा उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी राधेश्याम यादव, आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी हरेन्द्र कुमार शामिल रहे।
No comments