सरपतहां थाने का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पत्रावलियों को अपडेट कराने का दिया निर्देश
सुईथाकला,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरूवार को थाना सरपतहाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान त्योहार रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, गुंडा एक्ट, एससी/एसटी रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को थाने में रखी पत्रावलियों को अपडेट कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गुंडा, गैंगस्टर एवं हिस्ट्रीशीटरो के संबंध में जानकारी ली और उनके विरु द्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि महिला संबंधी अपराधों का निस्तारण त्वरित गति से कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि थाना समाधान के अवसर पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और शिकायतकर्ता से फोन कर जानकारी ले की वे संतुष्ट है कि नहीं। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा थाना परिसर के निर्माणाधीन बैरक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। एईपीडब्ल्यूडी अमरेश प्रताप द्वारा बताया गया कि यह बैरक 3 माह में तैयार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, खंड विकास अधिकारी, एसओ संजय सिंह उपस्थित रहे।
No comments