विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की वसूली करने वाला फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- ट्रवेल ऑफिस से पुलिस ने चालिस पासपोर्ट किया बरामद
- आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अखनसराय में विदेश भेजने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवकों से करोड़ों रु पए ऐंठने और इसके बाद फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय में काम करने वाली युवती समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो आसपास के कई जिलों के लोग जालसाजी का शिकार हुए हैं।
रविवार सुबह भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग किये। वहीं कार्यालय पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। जानकारी के मुताबिक शाहगंज नगर से सटे जौनपुर रोड पर अक्खन सराय गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने शक्ति टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी का ऑफिस है। पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी के संचालक राहुल कुमार सिंह व उनकी पत्नी ने विदेश भेजने के नाम पर दो सौ से भी ज्यादा लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धन उगाही की। आरोप है कि प्रत्येक आवेदक से 55 से 70 हजार रु पए तक लिए गए जो रकम करोड़ों में है। संचालक ने शनिवार को सभी का पासपोर्ट, वीजा, टिकट और एग्रीमेंट देने के लिए ऑफिस बुलाया था। लेकिन वहां पहुंचने पर वह नहीं मिला। दोपहर से शाम तक इन्तेज़ार में बैठे लोगों ने रात तक न पहुंचने पर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने लोगों समझा बुझाकर वापस भेजा। वहीं कार्यालय में काम करने वाली युवती और एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर आई। वहीं पुलिस ने आफिस से चालिस पासपोर्ट बरामद किया है। सरिता पुत्री कमला व संदीप पुत्र रजिन्दर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुट गई।
रविवार को सुबह एक बार फिर कोतवाली में पीड़ितों की भीड़ जुट गई। लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में मुक़दमे की कार्रवाई की जायेगी।
No comments