पुलिस बेबुनियाद आरोप लगाकर सपाईयों को फंसा रही है:अरशद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मतगणना के दौरान जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में दर्ज है मुकदमा
पूर्व विधायक सहित कई नेताओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा
पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
जौनपुर। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सदर प्रत्याशी पूर्व विधायक अरशद खान ने मतगणना के दौरान सरायख्वाजा थाना प्रभारी देवानंद रजक तथा अन्य पुलिस बल पर आत्मघाती हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने पर क हा कि हम पर लगे सभी आरोप निराधार हैं तथा पुलिस व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रही है। एसओ ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के मतगणना स्थल के समीप पूर्वांचल चौकी के पास सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरशद खान अपने समर्थक अनवारूल हक गुड्डू पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजन सोनकर पुत्र उमाशंकर निवासी इजरी थाना जलालपुर अपने कुछ समर्थकों के साथ आकर जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर ललकारते हुए एक राय होकर हम पुलिस वालों को र्इंट पत्थर चलाकर मारने लगे। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। हम पुलिस वाले अपनी जान बचाकर पुलिस चौकी व आस पास के छुपने वाले स्थान पर छुपने लगे। इस दौरान सभी लोग अपशब्द बोलते रहे। धारा 144 लागू होने के बावजूद इन लोगों ने कानून व्यवस्था को छिन्न भिन्न कर दिया तथा बैरियर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने इनके विरूद्ध 147, 148, 323, 504, 506, 336, 353, 352, 427, 307 व 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है। इस मामले को लेकर सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरशद खान का कहना है कि भाजपा सरकार पुलिसिया कार्रवाई से बाज नहीं आ रही है। इस सरकार द्वारा सिर्फ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा जा रहा है। मतगणना स्थल के दौरान हुई घटना पूरी तरीके से बेबुनियाद है यह पुलिस द्वारा बनाई गई साजिश है। पुलिस प्रशासन जिस समय हुई घटना की बात कर रही है उस समय में मतगणना स्थल केंद्र के पास था ना कि पुलिस चौकी के पास और हमने मामले को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मामले की छानबीन किसी अन्य अधिकारी को सौंप कर कराई जा सके ताकि सच क्या है वह निकल कर सामने आए तथा निर्दोष और बेबुनियाद आरोप लगाकर किसी को भी परेशान न किया जाए।
No comments