आपसी भाईचारे का संदेश देता है ईद का पर्व: विवेक रंजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ईद उल फितर की नमाज मंगलवार को मछलीशहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में अदा की गई। इसमें गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू भाइयों ने ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद पेश की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक रंजन भी ईदगाह के बाहर लगे पंडाल में मुबारकबाद देने पहुंचे। ईद की नमाज संपन्न होते ही सब दोस्तों और इलाकाई लोगों से विवेक रंजन ने गले लगकर मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा की ज़माना गुजरता जाएगा लेकिन ये परंपरा हमेशा कायम रहेगी। सौहार्द और भाईचारा जौनपुर की विरासत और पहचान है। इस मौके पर सपा के जिला सचिव विजय सिंह बागी,मिथलेश सिंह,राय साहब यादव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments