पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने परिवार पर किया हमला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दर्जन भर घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा उपचार
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों के लाठी डंडों से हुए हमले में एक पक्ष के पांच महिलाओं सहित कुल दस लोग बुरी तरह घायल हो गए। चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल वृद्धा व एक युवक को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मनीष प्रजापति के यहां शादी समारोह था। इसी क्रम में सोमवार को लड़की के घर चौथ आई थी। शाम को लोग खाना खा रहे थे इसी दौरान घात लगाकर बैठ पड़ोसियों ने अचानक लाठी डंडा से हमला बोल दिया। हमले में 65 वर्षीय महाबल प्रजापति, 60 वर्षीय शकुंतला, मनीश, प्रवीण, सन्दीप, अरविंद, सुमित्रा, सुनीता व अंजली समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। घायलों को नौपेड़वा सीएचसी लाया गया जहां गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देख शकुंतला व प्रवीण को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
No comments