सभी विद्यार्थियों को बांटा जाये स्मार्टफोन:डॉ.जेपी सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भासपा नेता ने प्रदेश सरकार से किया मांग
जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह ने योगी सरकार को चुनावी घोषणा पत्र याद दिलाया। उन्होंने कहा कि सबका साथ ,सबका विकास और सबका वि·ाास का नारा गढ़ने वाली सरकार ने चुनाव के पूर्व घोषणा किया था कि प्रदेश के समस्त शिक्षार्थियों को लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा। छात्र-छात्राएं स्नातक, परास्नातक किसी वर्ष के हो, एलएलबी, बीएड,एमएड,बीटेक,एमटेक,पीएचडी,पॉलिटेक्निक,आईटीआई,आईआईटी,एमबीबीएस, फार्मासिस्ट आदि कोर्स कर रहे हों, सबको दिया जाएगा। परंतु प्रथम चरण में ही वचन बदल गए। डेस्कॉम ने भी कहा कि प्रथम चरण का वितरण का कार्य संपन्न हुआ। जबकि जौनपुर जैसे जनपद में अभी तक 25 प्रतिशत भी वितरण का काम नहीं हुआ है। तिलकधारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में लगभग 15000 छात्र-छात्राएं रेगुलर स्टूडेंट के रूप में पढ़ाई कर रहे हैं परंतु अभी तक केवल लगभग 1000 स्मार्ट फोन का वितरण हुआ है। वंचित स्टूडेंट्स योगी की तरफ आशा भरी निगाहों से टकटकी लगाए हैं और हमेशा इंक्वायरी करते रहते हैं की कब आएगा ? कब बंटेगा? सबको मिलेगा की नहीं? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी को समान रूप से स्मार्टफोन वितरित किया जाए। इसके लिए टाइम टेबल की घोषणा करें। आगामी आने वाले किस किस महीनों में किन किन कक्षाओं में प्राथमिकता के आधार पर वितरित होगा।
No comments