वाहन के धक्के से तीन घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत के कुण्डी बाबा पयहारी कुटी के पास मंगलवार को पिकप से धक्का लगने से तीन लोग घायल हो गये। ग्रामिणो के सहयोग से सभी घायालों को स्थानीय सीएचसी में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना के लुरखुरी गांव निवासी शिवशंकर 35 वर्ष दो महिलाओं को बाइक पर बैठाकर अपने घर से मुफ्तीगंज बाजार आ रहे थे कि बाबा पयहारी कुटी के पास मुफ्तीगंज की तरफ से पिकप असवारा गांव की तरफ जा रही थी। अंधा मोड़ होने के बावजूद पिकप तेज रफ्तार से जा रही था जिसके कारण पिकअप से बाइक सवार को धक्का लग गया। पिकअप के धक्के से शिवशंकर बाइक सहित दोनो महिलाओं के साथ खाई में गिर गये। जिसमंे सावित्री 45 वर्ष, शान्ती 40 वर्ष शिवशंकर के साथ घायल हो गयी। तीनो का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
No comments