स्वच्छ भारत मिशन की धज्जी उड़ा रहे नपा के सफाई कर्मी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिम्मेदार नहीं ले रहे कोई सुध, गंदगी से जनता बेहाल
नगर के अधिकांश मुहल्ले का यही हाल, बीमारी का है इंतजार
जौनपुर। नगर के अधिकांश वार्डों में सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी मुहल्लों से कूड़ा उठाना तो दूर नालियों की सफाई करने वाला भी शायद ही कोई दिखाई पड़ता हो। मोहल्ला कटघरा हो या फिर सब्जीमंडी या फिर बलुआघाट या सिपाह सभी मुहल्लों का हाल एक जैसा है। कटघरे के नागरिक इतने परेशान हैं कि वे इसकी शिकायत करते करते पेरशान हो गये हैं बावजूद इसके कोइ सुनवाई करने वाला नहीं है। यह इतना बड़ा वार्ड है किन्तु उक्त क्षेत्र का ऐसा दुर्भाग्य हैं कि नगरपालिका के सफाई कर्मी एवं लापरवाह जमादार द्वारा उसे नगरपालिका क्षेत्र से बाहर समझते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण अवस्था में छोड़ दिया गया है। जी हां आपको बताते चले की नगर का क्षेत्र जो आता तो है नगरपालिका क्षेत्र में किन्तु नगरपालिका के मनमानी सफाई कर्मी एवं उक्त क्षेत्र का लापरवाह जमादार की कृपा दृष्टि जल्दी इस क्षेत्र पर नहीं पड़ती है और भला पड़ेगी भी क्यों क्योंकि उक्त क्षेत्र के लोगों को शायद गंदगी ही पसंद होगी ऐसा नगरपालिका विभाग के सफाई कर्मी एवं जमादार की सोच पर निर्भर जो करता है। क्योंकि उक्त क्षेत्र के लोगों द्वारा नगरपालिका को गृहकर और जलकर बिना मेहनत मशक्कत किए बड़े आराम से जो मिल जाता हैं। फिर भला ऐसे क्षेत्र में साफ सफाई की जरु रत क्या है जबकि नगरपालिका विभाग से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर कटघरा क्षेत्र है जो अपनी बदहाली के आँसू रो रहा हैं जी हां हम बात कर रहे हैं जौनपुर नगर के कटघरा व तारापुर कालोनी की जहाँ नगरपालिका के सफाई कर्मी मोबिन नाम का व्यक्ति है हफ्ते मे एक या दो बार सफ़ाई करता है। अगर किसी ने उसको पैसे का लालच दिया तो वो अपना खुद का प्राइवेट काम करने निकल जाता है। जैसे किसी काा अहाता साफ करना हो या घांस काटना हो नाली जाम हो तो मोबिन नाम का जमादार बड़े ही आसानी से कर देता है। नगरपालिका ने भी इतने बड़े क्षेत्र में एक जमादार दिया है यही वजह है कि आज कटघरा के वार्ड वासी गंदगी में जीने पर मजबूर हैं। आए दिन सड़कों पर नाली का पानी बहता है नाली जाम होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़को पर बहता है आखिर इस क्षेत्र पर यदि नगरपालिका विभाग के सफाई कर्मियों एवं जमादार की निगाह जाती तो नाली जाम होने के कारण सड़को पर बह रहे गंदे पानी से होकर लोग अपने कामों पर न जाते। इसको बदहाली नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे आप इसका अनुमान वीडियो देखने के बाद लगा सकते हैं। यहां मेन रोड पर पूरे मोहल्ले व मैरेज हाल का कचरा फ़ेका जाता है नगरपालिका ने एक डस्टिबन का डब्बा तक नहीं रखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं छुट्टा आवारा पशुओं को जो हर वक्त कचरा खाया करते हैं मेन रोड होने के कारण कभी कोई घटना दुर्घटना भी हो सकती है। क्योंकि जब भी कोई कचरा फेंकने जाता है तो जानवर भागना शुरू कर देते हैं कई बार गाडि़यों से उनकी टक्कर भी हो चुकी है। एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन की तस्वीर प्रदेश से लेकर जनपद तक में दिखाई देती हैं उसी के फलस्वरूप सुबह एवं देर रात तक नगर की सड़को पर दोनों समय कूड़ा उठाया जा रहा हैं और झाडू लगाया जा रहा हैं जनपद में एक तरफ जहां साफ सफाई की व्यवस्था से नगर जगमगा रहा हैं वही दूसरी तरफ नगर क्षेत्र का कटघरा वार्ड नगरपालिका की साफ़ सफाई से वंचित है। वाजिदपुर उत्तरी अहियापुर मार्ग के मुहल्ला निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि हमारे मुहल्ले में नालियों से पानी सड़कों पर बह रहा है तो वंही पीने का पानी भी घरों में गंदा आने से लोग परेशान हैं। पानी सप्लाई करने वाली मशीन अधिकांश खराब रहती है और जब पानी आता है तो उसमे बालू व काई रहने से उसका उपयोग हम लोग नहीं कर पाते। यही हाल उत्तरी वाजिदपुर मुहल्ले का है यहां के सभासद बसंत प्रजापति से शिकायत की गयी तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सारी समस्या का निस्तारण अधिशासी अधिकारी से कहकर करवा दिया जायेगा।
No comments