ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
हरे पेड़ों को काटकर ले जाने का लगाया था आरोप
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नत्थनपुर (सैदनपुर) गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को नीम सहित अन्य हरे पेड़ों की कटाई करके ट्रैक्टर पर लाद कर ले जा रहे चालक को घेर कर पकड़ लिया और लकड़ी सहित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे सिपाही चंदन तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मीयो ने ग्रामीणों को वन माफियाओं के विरु द्ध कड़ी कार्रवाई करने का आ·ाासन देते हुए लकड़ी से लदे माल सहित ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर चालक को थाने ले आए। ग्रामीणों ने बताया कि कबूलपुर, राजेपुर, नत्थनपुर सहित अन्य गांव में इन दिनों वन माफिया सक्रिय है। वन माफिया आये दिन नीम,आम, शीशम सहित कई अन्य हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से कर रहे हैं। हरे पेड़ों की कटाई की सूचना हम लोंगो द्वार कई बार वन विभाग के अधिकारियों सहित थाने पर दिया गया परंतु वन माफियाओं के विरु द्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद आज हम लोगों ने रंगे हाथ वन माफिया को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
No comments